बी.के.डी.सी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र राजवीर सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा और अंडर-17 फुटबॉल टीम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं। यह प्रतियोगिता गोअट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना में आयोजित हुई थी, जहां राजवीर सिंह ने सिरमौर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल दिखाया।
राजवीर सिंह की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी और स्कूल स्टाफ ने राजवीर और उसके माता-पिता को इस सफलता पर बधाई दी। स्कूल प्रशासन ने कहा कि राजवीर ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे स्कूल का नाम रोशन किया है।राजवीर के इस चयन से उसकी मेहनत और स्कूल की प्रतिबद्धता का परिचय मिलता है, जो छात्रों के खेल और शैक्षणिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।