पांवटा साहिब : बीकेडी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

पांवटा साहिब के बीकेडी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।इस कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि उप प्रधान गुरुद्वारा प्रभंधक कमेटी पांवटा साहिब जोगा सिंह कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया।सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया।

You may also likePosts

स्कूल के निदेशक सरदार सरवन सिंह बैंस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया, और कहा कि न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर हमारे स्कूल के बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, और नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा स्वैग से करेंगे सबका स्वागत गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इसके बाद बालिकाओं द्वारा पहाड़ी नाटी ,पंजाबी गिद्दा , राजस्थानी नृत्य पधारो म्हारे देस गाने पर प्रस्तुति के माध्यम से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया तत्पश्चात एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसने जनता को एक शिक्षा दी की किस तरह समाज में बड़े और छोटे को मान सम्मान दिया जाता है।वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान स्कूल के लगभग 77 छात्रों को पढ़ाई व अन्य क्षेत्रो में उनके अच्छे प्रदर्शन के लीय सम्मानित किया।इस दौरान स्कूल के पूर्व विद्यार्थी सुखविंदर सिंह रिया गुप्ता प्रियंका तनवीर वसीम विक्रम करिश्मा अमन संधू दिलप्रीत सिंह दलजीत सिंह शाहरुख खान को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व उपप्रधान हरभजन सिंह ,तपेंद्र सिंह ,कर्मवीर सिंह ,डॉ हरलीन कौर ,त्रिलोचन सिंह शाह ,महेंद्र सिंह राठौर ,डॉ दीर्घायू , डॉ प्रेमपाल ठाकुर मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!