पावटा साहिब भारतीय किसान यूनियन ने बिजली विभाग को दी चेतावनी, एक्स ई एन झूठे प्रेस नोट कर रहा जारी

भारतीय किसान यूनियन ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि कहने को तो पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र ऊर्जा मंत्री का अपना गृह क्षेत्र है पर यही पर इनके अपने विभाग का बहुत बुरा हाल है एक तो गर्मी का सीजन पीक पर है ऊपर से बारिश भी नहीं हो रही है ऐसे में किसानों की फसलें खासकर चारा सूख रहा है नए कनेक्शन और पुराने खराब मीटरों को बदलने के लिए ऐसे समय में बिजली विभाग के पास थ्री फेस के मीटर ही नहीं है

जबकि बहुत से किसान काफी समय से थ्री फेस के मीटर लगवाने के लिए विभाग के पास चक्कर लगा रहे हैं ऐसे ही बिजली के अघोषित कट लगने से किसान परेशान है जब तक पानी खेत में पहुंचता है तब तक बिजली चली जाती है खेत में पानी लगाते हुए किसानों की सारा दिन बिजली से आंख मिचौली चलती है और किसान परेशान है तीसरा इनके विभाग के पास जो खेतों में बिजली की ढीली तारे लटक रही हैं उनको ठीक करने का समय आपके विभाग के पास नहीं है जबकि इस कारण से पोंटा साहिब के बहुत से किसानों की हर साल गेहूं आग की भेंट चढ जाती है और इस साल भी काफी नुकसान हुआ है ।

You may also likePosts

ऊर्जा मंत्री जी आपने 218 करोड के जुमलो के बैनर पूरे विधानसभा में लगवाए हैं अच्छा होता कम से कम अपने विभाग मैं मीटर खरीद लेते भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हिमाचल प्रदेश, आपसे आग्रह करती है की इन अनियमितताओं को जल्दी से जल्दी पूरा करें अन्यथा किसानों और यूनियन के पास सिर्फ संघर्ष का रास्ता बचता है और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) हिमाचल प्रदेश और समस्त किसानों को आपके घर के और आपके विभाग के बाहर आंदोलन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा बिजली बोर्ड का एक्स ई एन झूठे प्रेस नोट जारी कर मीटर उपलब्ध होने की बात कह रहा है वहीं 6 एमएम और 10 एमएम की सर्विस वायर भी बिजली बोर्ड में उपलब्ध नहीं है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!