सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत निहालगढ़ में देसी कट्टे से 6-7 फ़ायर होने बाद सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीण सकते में है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में साहिल पुत्र संजय ठाकुर, निवासी निहालगढ ने बताया है कि आज वह जब अपने घर पर मौजूद था, तब इसके घर के गेट के पास गुरविन्द्र, इन्द्रजीत उर्फ इन्द्र, मुकेश और नरेश निवासी रामपुर व खलिक निवासी कुन्जा मतरालियों तहसील पावँटा साहिब आदि लोग आए।
जिस दौरान इन्होंने साहिल को जान से मारने की नियत से देसी कट्टे से फायर 6-7 बार फ़ायर किया। गनीमत यह रही कि गोली इसे नहीं लगी और ये गोली मकान के दीवार में जा लगी। इसके अलावा साहिल की बहन श्वेता ठाकुर उस वक्त बरामदे में सफाई कर रही थी, उसके ऊपर भी इन लोगों ने फायर किया। घटना को अंजाम देने के बाद सब लोग मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि गिरोह मे शामिल गुरविन्द्र का श्वेता के साथ गत दिनों झगड़ा भी हुआ था। जिसका कारण किरण को रुम खाली करने के लिए बोला जाना माना जा रहा है।