सिरमौर में बिगड़ी कानून व्यवस्था कानून व्यवस्था : सुखराम चौधरी , कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को छोड़ा राम भरोसे

सिरमौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक साथ युवक व युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह सनसनीखेज मामला सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के पास जंगल से सामने आया है। इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी ने कहा की हिमाचल में सच में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है, हर रोज कोई न कोई क्राइम की घटना सामने आ रही है और क्राइम की गति प्रदेश में जबरदस्त तरीके से बड़ रहीं है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया। रविवार सुबह शवों को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी सिरमौर भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल मृतक युवक और युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सैंज की सैर पंचायत में रामाधौण मार्ग पर तालों के निकट युवक और युवती के शव शीशम के पेड़ से लटके मिले हैं। ये एक ऐसी जगह है, जहां आमतौर पर कोई आता जाता नहीं है। शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 3 से 4 दिन पहले की घटना है। अगर यह घटना तीन से चार दिन पहले की है तो क्या प्रशासन अभी तक सो रहा था ऐसे में जनता अपने आप को सुरक्षित कहां महसूस करेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!