Khabron wala
कार रोककर लड़की से कथित छेड़छाड़ व मारपीट का मामला पुलिस जांच में झूठा और भ्रामक निकाला है। यहां तक की जिस बोलेरी कैंपर गाड़ी का उल्लेख शिकायत में या गया था. यह भी गलत निकला है। पुलिस ने बोलेरो कैंपर चालक की शिकायत पर धाना बैजनाथ में आरोपी राकेश कुमार उर्फ ‘फोदी’ निवासी गांव मुकराना (नौरा) के खिलाफ मारपीट, रास्ता रोकने, साजिश रचने, अपमानित करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोपों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 126(2), 281, 351(2) एवं 352 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने इसकी पुष्टि की है।
मीडिया ने अपनी पड़ताल में पहले ही इस पूरे मामले में कुछ सवालों को इंगित कर ब्लैकमेलिंग की साचिया रखे जाने की आशंका जताई थी, जिसकी परतें पुलिस की अब तक की जांच में खुलने लगी हैं। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी इस साजिश का सच सामने आ जाएगा
बताया जा रहा है कि आरोपी ने उपमंडल के कस्बा पपरोला के एक प्रतिष्ठित्त परिवार के युक्क व उसके साथियों द्वारा उसकी बेटी से कथित छेड़छाड़ व मारपीट की फर्जी कहानी गड़कर उनको ब्लैकमेल
करके लाखों रुपए ऐंठने की कथित साजिश रची थी, लेकिन इस मामले में पुलिस की गहन जांच के दौरान घटनास्थल की मिली सी. सी. टी. वी फुटेज व बोलेरी गाड़ी के चालक के चवान ने उसकी इस कथित साजिशका भंडाफोड़ कर दिया। दरअसल, बीते 13 अगस्त की शाम को राकेश कुमार निवासी गांव सुकराना (गौरा) ने थाना बैजनाथ में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बोलेरो गाड़ी में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार रोककर उससे एवं उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। इस शिकायत पर थाना मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस जांब में चिकित्सकीय रिपोर्ट, तकनीकी माख्यों और गवाहीं के आधार पर इस मामले में लगाए गए सभी आरोप असत्य एवं भ्रामक पाए गए।
वहीं, शनिवार को उक्त घटना को लेकर बोलेरो कैंपर के चालक अवतारपुलिस जांच में झूठे व भ्रामक निकले शिकायतकर्ता के आरोप, क्रॉस एफ. आई. आर. दर्ज करवाई है पुलिस की अब तक कि जांच में चिकित्सकीय रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप असत्य एवं भ्रामक पाए गए है। बैजनाथ थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस चौनी गढ़ी की शिकायतों की निध्यक्ष जांच कर रही है।
पीड़ित ने पुलिस थाना बैजनाथ में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने कहा कि राकेश कुमार उर्फ ‘फांदी कथित तौर पर शराब के नहीं में लापरवाही से वाहन बता रहा था। उसने सकड़ी के पास बोलेरी गाड़ी का रास्ता रोककर उससे गाली-गलीस, मारपीट की और जान से मारने की धमकीदी। इतना ही नहीं, आरोपी राकेश ने यह धमकी भी दी कि वह अपनी बेटी से छेड़छाड़ के झूठे आरोप में फंसा देगा। अवतार सिंह ने इस घटना का वीडियी साख्य भी पुलिस को सौंपा है। इस शिकायत के आधार पर थाना बैजनाथ में आरोपी राकेश कुमार उर्फ फांदी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।