मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रक्तदान शिविर का किया उदघाटन

(जसवीर सिंह हंस )  हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर उमंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्यमंत्री निर्वाचित होने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने रक्तदाताओं को गुलाब के फूल भेंट किए और अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें।

उनके साथ शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन ठाकुर और गणेश दत्त भी थे।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिमला में सर्दियों के मौसम में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी के मद्देनजर उमंग फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस एवं क्रिसमस के त्यौहार के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया था। शिविर में श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं एक रक्तदाता हैं और उनका निजी अनुभव है कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर और स्वस्थ रहता है।

 

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री ने कहा कि उमंग फाउंडेशन अनेक वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहा है और रक्तदान की मुहिम के अलावा विकलांग बेटियों को पढ़ाने बेघर बुजुर्गों व बेसहारा महिलाओं तथा अनाथ बच्चों की मदद के काम में निस्वार्थ भाव से लगा है जो सभी के लिए प्रेरणा है।प्रो. अजय श्रीवास्तव ने जयराम ठाकुर एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।रक्तदाताओं में डॉ. ओमेश भारती, पुरुरवा शर्मा, मीना शर्मा, शिवांगी वैद्य, नवनीत यादव, केदारनाथ, विनोद शर्मा योगाचार्य, आदि शामिल थे  |

इस अवसर पर उमंग फाउंडेशन के महासचिव यशवंत राय, ट्रस्टी रीता दीवान एवं सुरेंदर कुमार के अलावा विक्रम जिंटा, नीलम देवी, साक्षी शर्मा, साहिर सिंह, नीलम शर्मा, किरण बोध, लोकेश लक्की, सतीश ठाकुर, विपाशा श्रीवास्तव, शलभ, स्वाति मुकटुवाल आदि ने शिविर में सहयोग किया। इंदिरा गांधी मेडिकल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!