पावटा साहिब मे बच्ची की मौत मामले में सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है आज मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद शर्मा ने खबरोंवाला डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बताया कि बच्ची की मां ने ही बच्ची की हत्या की थी तथा मां पहले भी बच्ची के साथ मारपीट करती थी
इस मामले में पहले ही एस आई टी गठित की जा चुकी है जो की जांच में जुटी है आज मौके पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक के साथ डीएसपी वीर बहादुर एसएचओ पुरूवाला विजय रघुवंशी एसएचओ पावटा साहिब संजय शर्मा तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे वही डीएसपी वीर बहादुर के सुपरविजन में एस आई टी गठित की गई है जिसमें एस एच ओ विजय रघुवंशी एसआई तनुजा एसआई प्रताप हेड कांस्टेबल रविंद्र एचएससी राजेंद्र व अन्य पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं