आज सुबह बाता नदी में डूबने से एक व्यक्ति के मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति पूरूवाला पंचायत में अपने खेतों में कार्य करने गया हुआ था जो कि बाता नदी के किनारे स्थित है इसी दौरान वह हाथ धोने के लिए बाता नदी की तरफ गया जहां पर अचानक पैर फिसल के वह नदी के तेज बहाव में बह गया
पुरवाला पंचायत के बल्लूवाला गाव का निवासी गुरजीत ऑफ गोला उम्र 40 वर्ष के तेज बहाव में डूबने के बाद स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसके शव को ढूंढा जा रहा था परंतु अभी तक उसका शव बरामद नहीं हुआ था पुरूवाला पंचायत के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने बताया कि या एक दुखद घटना है कि व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गोताखोरों को बुलाकर व्यक्ति के शव की तलाश की जाए वही पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई है