रात्री गश्त के दौरान पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुज्जर कॉलोनी ( पांवटा साहिब) के पास आरोपी ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियो डा बातामंडी तह पांवटा साहिब से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई है डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर की अगवाई में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को एक व्यक्ति के पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
पांवटा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गुज्जर कालोनी के पास पहुंची तो उनको सूचना मिली कि कालोनी के पास एक व्यक्ति नशे की सामग्री बेचने का काम कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को मौके पर एक व्यक्ति दिखा, जिसके बाद पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके पास से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।