बारिश और ओलावृष्टि से सिरमौर में हुआ करीब 8 करोड़ की फसलों का नुकसान

गत सप्ताह हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि से जिला सिरमौर की करीब 80 पंचायतों में  7 करोड़ 84 लाख का प्रथम दृष्टया में  नुकसान आंका गया है जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेज दी गई है  । इस आश्य की  जानकारी  उप निदेशक कृषि विभाग सिरमौर,  डॉ0 कौशिक ने शुक्रवार को विशेष चर्चा के दौरान दी  । उन्होने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिला में करीब 5089 हैक्टयर भूमि पर लगी फसलें प्रभावित हुई है जिसमें सर्वाधिक 3847 हैक्टयर भूमि में गेंहू की फसल को नुकसान पहूंचा है । इसके अतिरिक्त 434 हैक्टेयर भूमि पर लसुहन और 563 है0 भूमि पर अन्य सब्जियां मटर, फ्रांसबीन इत्यादि फसलें खराब हुई है ।

डॉ0 कौशिक ने बताया कि  18 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि के कारण जिला की 12 पंचायतों फूलपुर, नवादा, शिवपुर, मानपुर देवड़ा, निहालगढ़, अजोली, अमरकोट, मुगलावाला, कततार पुर, शिल्ला और  टटियाना पंचायत में फसलों को भारी नुकसान हुआ है । इसी प्रकार 26 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि से 11 पंचायते जिनमें बकरास, क्यारी गुंडाह, अशयाड़ी, बाली कोटी, मिल्लाह, बांदली, मानल, शिल्ला, बोकाला पाब और टटियाना तथा 27 अप्रैल को हुई बारिश और ओलावृष्टि से 34 पंचायतें जिनमें बनकला, बिक्रमबाग, बर्मापापड़ी, देवका पुड़ला, कौलावाला भूड़, क्यारी पालियो, सलानी कोटला, चोकर, नौहराधार, चाढ़ना, ब्योंगटटवा, देवामानल, घंडूरी, दिऊड़ी खड़ांह, बेला बेश्वा, द्राबिल, मानल, हलांह, कांडों, क्यारी गुंडाह, कोटापाब, कोटी भोंच, नया पंजोड़, पाब मानल, पनोग, रास्त, बालीकोटी, भंगानी, गोरखुवाला, फूलपुर, कोलर, और धौलाकुंआ में फसलों को काफी नुकसान हुआ है । इसी प्रकार 28 अप्रैल को हुई भारी बारिश से 22 पंचायतों जिनमें जामनीवाला, खुंडिया, कोटरीव्यास, मिश्रवाला, पीपलीवाला, पुरूवाला, पातलियों, भांटावाली, बहराल, बद्रीपुर, अमरकोट, निहालगढ़, अजोली, मुगलवाला, शिवपुर, मातरियों, कुंजा, मानपुर देवड़ा, भंगानी गोरखूवाला और खोदरी माजरी तथा 30 अप्रैल को हुई भारी बारिश से केवल चार पंचायतों अमरकोट, शिवपुर, निहालगढ़ और अजौली में विशेषकर गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!