Khabron wala
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2026 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तीनों सीरीज (ए,बी,सी) में एक समान प्रश्न पत्र लागू किया जाएगा। वर्तमान में प्रश्न पत्र 3 सीरीज में तैयार किए जाते हैं, जिनमें प्रश्न अलग-अलग होते थे। इससे कुछ विद्यार्थियों को आसान और कुछ को कठिन प्रश्न पत्र मिलते थे, जिससे मेधावी छात्रों के कम अंक आने की संभावना रहती थी।
अब सभी सीरीज में केवल प्रश्नों का क्रम बदला जाएगा, जबकि प्रश्न एक जैसे रहेंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. राजेश शर्मा ने शनिवार को प्रैस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षा चौथी से छठी तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 से एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा तैयार नया पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। पहले राज्य में एक वर्ष पुराना पाठ्यक्रम लागू होता था। नई पाठ्य पुस्तकें एनसीईआरटी के प्रकाशनाधिकार अनुबंध के तहत मुद्रित और वितरित की जाएंगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु सभी विषयों में 20 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल किए हैं। इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रमुख विषयों के प्रश्न बैंक तैयार किए गए हैं, जिन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा वेटिंग किया जा रहा है। ये प्रश्न बैंक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।