Khabron wala
सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने पुंघ फोरलेन पर बोलैरो पिकअप चालक से 508 ग्राम चरस और 70 हजार की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाका लगाया था और इसी दौरान मंडी की ओर से आई बोलैरो पिकअप जीप को जांच के लिए रोका गया। जब चालक से कागजात मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। संदेह होने पर जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे रखे एक पैकेट में चरस व नकदी बरामद की। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त पूर्ण चंद (42) निवासी गांव मुराख डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।











