पांवटा साहिब में पहला बिरला ओपस गैलरी पेंट हाउस खुल गया है । जहां पर आप अपने घर को सुसज्जित करने के लिए पेंट के साथ-साथ उसकी फील का आनंद भी ले सकते हैं । पेंट्स इंडस्ट्री में एशियन, बर्जर और नेरोलैक को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. सीमेंट और व्हाइट पुट्टी के बाद अब डेकोरेटिव्स पेंट्स इंडस्ट्री में आदित्य बिरला समूह ने कदम रख दिया है. समूह की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम ने बिरला ओपस ब्रांड के नाम से पेंट्स के कारोबार में कदम रखा है. बता देंगे बिरला ओपस पेंट का एक शोरूम पांवटा साहिब के बद्रीपुर में भी खुल गया है। जहां पर आप रंगों को महसूस कर पाएंगे।अग्रवाल पेंट्स शोरूम के फाउंडर दिनेश अग्रवाल ने रिबन काटकर बिरला ओपन पेंट गैलरी का शुभारंभ किया
इस बारे में जानकारी देते हुए अग्रवाल पेंट्स शोरूम के मालिक गौरव अग्रवाल ने बताया कि पांवटा साहिब में जो एक कमी अक्सर देखने को मिलती थी वह बिरला ओपस पेंट्स गैलरी पूरी करने जा रहा है । अब आप अपने घर में पेंट करने से पहले उस पेंट को महसूस कर पाएंगे कि वह आपके घर में किस तरह से रौनक बिखेरेगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको अपने घर में वॉलपेपर लगवाना है या पॉलिश करवाना है कहीं प्रोटेक्शन करवाना है तो आपको इस गैलरी में पूरा टच एंड फील मिल पाएगा। उन्होंने बताया की बिरला ऑफिस पेंट गैलरी नीयर…बद्रीपुर चौंक, पांवटा साहिब में खुली है। जहां आप अपने घर के लिए पसंदीदा रंगों का चुनाव कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9816177856 नंबर पर संपर्क करें