पांवटा साहिब स्थित एक शराब फैक्ट्री में राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर द्वारा बीते वीरवार देर सायं कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम को विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान करीब 13 हजार 802 लीटर ईएनए बिना परमिट के पाई गई। विभाग के द्वारा इस साल्ट को लेकर जब फैक्ट्री प्रबंधन से दस्तावेज मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा पाए। टीम के द्वारा दक्षिण रेंज समाहर्ता को सूचित करने के बाद आगामी कार्रवाई तक फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में शराब बनाने के लिए जो ईएनए पाया गया था उससे करीब 5155 देसी शराब की पेटियां बनाई जा सकती थी। जिसका विभाग के द्वारा राजस्व आंकलन भी किया गया। जिसमें लाइसेंस फीस, अतिरिक्त लाइसेंस फीस, पीएसए फंड, एक्साइज ड्यूटी आदि मिलाकर कुल राजस्व राशि 99 लाख रुपए से अधिक बनती थी। अब यदि विभाग समय पर यह कार्रवाई नहीं करता तो सरकार के राजस्व को एक करोड़ के लगभग चूना लग सकता था।
उप आयुक्त जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा 43 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि देर रात तक चली छापेमारी के बाद मामला दर्ज कर समाहर्ता आबकारी दक्षिण रेंज शिमला को आगामी कार्रवाई के लिए केस भेज दिया है। इस दौरान टीम में सहायक आयुक्त भूप राम, गगनेश कुमार, आबकारी निरीक्षण पंकज कुमार, चिरंजी लाल, राजिंद्र के अलावा आबकारी कर्मचारी श्याम लाल आदि मौजूद थे।