बिजली बोर्ड के एसडीओ मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 8 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक पावर कट रहेगा उन्होंने बताया कि नई 11kv फीडर के निर्माण व 11kv हॉस्पिटल फीडर 33/11 फीडर के निर्माण कार्य को लेकर यह शट डाउन रहेगा
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एचटी लाइन को शिफ्ट करने के लिए व पेड़ों की कटिंग के लिए बद्रीपुर से बातापुल तक कार्य किया जाना है जिसके कारण केदारपुर 11 केवी फीडर बातामंडी 11 केवी फीडर पातलियो 11 केवी फीडर बंद रहेंगे | उन्होंने बताया कि इस कारण भुपुर , केदारपुर , रैनबैक्सी चौक , तिब्बत कॉलोनी , गंगुवाला , फ्रेंड कलोनी , बातामंडी सतीवाला , बहराल , सूरजपुर , भाटावाली , पातलियो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी |