पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल पर लगभग दो लाख लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निर्भर करते हैं इस बार रोगियों के लिए अस्पताल में कैंटीन कैफिटेरिया व एटीएम मशीन लगाई जाएगी।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए इन सुविधाओं को खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है बता दें कि सिविल अस्पताल रोगी कल्याण समिति द्वारा इस बार वर्ष 2023-24 के लिए एक करोड़ 49 लाख 70 हजार,150 रूपए का बजट रखा गया जिसमें कि आयुष्मान हिमकेयर बजट भी शामिल हैं जिसे कि सदन ने सर्वसम्मति से पास किया है।
अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए परिसर में कैंटीन/ कैफेटेरिया व ATM मशीन लगाई जायेगी। इससे अस्पताल की आय भी बढ़ेगी। इसके इलावा वाहन पार्किंग की सुविधा आम जनता को देने पर विचार किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जच्चा -बच्चा केंद्र में टीकाकरण के दौरान बच्चों को क्रेच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। SDM पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि अस्पताल में रोगियों को हर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा।