उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग ने आगामी 90 दिनों के साक्ष्य आधारित प्रक्रिया के अंतर्गत बी0पी0एल0 सूची में केवल पात्र परिवारों को जोड़ने तथा अपात्र परिवारों को हटाने की कार्य योजना बनाई है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विकास खण्ड़ों तथा ग्राम पंचायतों में बी0पी0एल0 चयन को प्रसारित, प्रचारित किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा तैयार सर्वेक्षण प्रपत्र पर निर्धारित समिति द्वारा एकत्रित की गई जानकारी का पुनः विभिन्न समितियों द्वारा सत्यापन व आंकलन किया जाएगा।उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि वह हिमाचल प्रदेश सरकार के इस अभियान में पूर्ण रूप से सहभागी बनकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें ताकि वास्तिविक परिवारों को सूचिबद्व कर लाभ दिया जा सके तथा अपात्र परिवारों को सूची में हटाया जा सके।