पावटा साहिब : 3 बच्चो सहित बी पी एल परिवार हो सकता है जिन्दा दफन ,अधिकारी नेता कर रहे दुखदायी वक्त इन्तजार

 पंचायत जामनी वाला के वार्ड 3 में 60 वर्षीय बुजुर्ग निर्मल कौर का 6 सदस्य परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, बुजुर्ग महिला 4 साल से पंचायत के चक्कर काट रही है आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला महिला का परिवार ऐसे जर्जर कच्चे घर छप्पर   मे रहता है जिसकी दीवारों व छत को लकड़ी के डंडों के सहारे रोके रखा है जो कभी भी गिर सकता है परिवार के 6 सदस्य दब सकते हैं जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है |

https://youtu.be/P8qQlq7T1r8

परिवार की मुखिया महिला को दिन-रात चिंता सताती है बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके इकलौते बेटा  सड़क दुर्घटना मैं घायल हो गया था जिसके इलाज के लिए सारी जमा पूंजी लग गई थी उल्टा कर्जदार हो गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है उन्होंने पंचायत  प्रधान और  विकास अधिकारी पावटा से जल्द  आवास योजना का लाभ देने की मांग की है |

You may also likePosts

पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर ने बताया कि गरीब महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना लिए प्रस्ताव भेजा है विकास अधिकारी पावटा गौरव धीमान ने बताया कि इस वर्ष का प्रधानमंत्री आवास योजना का टारगेट पूरा हो चुका है अगले वित्त वर्ष में पंचायत की ओर से यदि प्रस्ताव आता है तो योजना का लाभ दिया जाएगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!