पंचायत जामनी वाला के वार्ड 3 में 60 वर्षीय बुजुर्ग निर्मल कौर का 6 सदस्य परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, बुजुर्ग महिला 4 साल से पंचायत के चक्कर काट रही है आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला महिला का परिवार ऐसे जर्जर कच्चे घर छप्पर मे रहता है जिसकी दीवारों व छत को लकड़ी के डंडों के सहारे रोके रखा है जो कभी भी गिर सकता है परिवार के 6 सदस्य दब सकते हैं जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है |
परिवार की मुखिया महिला को दिन-रात चिंता सताती है बुजुर्ग महिला का कहना है कि उनके इकलौते बेटा सड़क दुर्घटना मैं घायल हो गया था जिसके इलाज के लिए सारी जमा पूंजी लग गई थी उल्टा कर्जदार हो गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है उन्होंने पंचायत प्रधान और विकास अधिकारी पावटा से जल्द आवास योजना का लाभ देने की मांग की है |
पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर ने बताया कि गरीब महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना लिए प्रस्ताव भेजा है विकास अधिकारी पावटा गौरव धीमान ने बताया कि इस वर्ष का प्रधानमंत्री आवास योजना का टारगेट पूरा हो चुका है अगले वित्त वर्ष में पंचायत की ओर से यदि प्रस्ताव आता है तो योजना का लाभ दिया जाएगा