नाहन : बीपीएल में नाम दर्ज करने की आड़ में गरीब गर्भवती से दुराचार का आरोपी पंचायत सचिव गिरफ्तार

( जसवीर सिंह हंस )  गवाही पंचायत के सचिव सोम प्रकाश को पुलिस ने  24 घंटे के भीतर जंगल से दबोच लिया है। पुलिस ने रात को ही छिपने के ठिकाने का पता लगा लिया था।गांव कुप्फर की 19  वर्षीय महिला ने शिकायत में था  कहा कि उससे जबरन दुराचार किया गया है। 45  वर्षीय सोम प्रकाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पीड़िता की  मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है।

नौहराधार चौकी प्रभारी  एएसआई मोहन सिंह ने आरोपी के गिरफ्तार होने की तसदीक की है। उन्होंने बताया कि जंगल से  उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का निलंबन तय है था। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव इन दिनों बीपीएल सूची संबंधी कार्यों के लिए फील्ड में जा रहे थे। थाना प्रभारी संगड़ाह विरोचन नेगी भी गहनता से जांच  है। एमबीएम न्यूज़ ने शाम तक आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जता दी थी।

You may also likePosts

उधर सूत्रों का यह भी कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगलों में छिप गया था, संभवत: रात भी जंगल में ही बिताई। लेकिन पुलिस भी मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके पीछे-पीछे थी। तकरीबन 5 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पुलिस टीम को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिल गई है।कुल मिलाकर मामला जितना गंभीर था पुलिस ने उतनी ही तीव्रता से कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपी को उसकी जगह तक पहुंचा दिया है।

क्या था मामला – नौहराधार विकास खंड के अंतर्गत गवाही पंचायत में 19 साल की गर्भवती महिला से दुराचार का मामला सामने आया था । आरोप पंचायत सचिव ओम प्रकाश पर लगे हैं। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। इलाके में लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। हालांकि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन बताया जा रहा है कि बीपीएल सूची में नाम डालने की एवज में आरोपी ने गर्भवती महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहा, लेकिन जब नहीं मानी तो जबरन ही समीप के जंगल में ले जाकर दुराचार किया। लकडिय़ां एकत्रित करने गया पति जब घर लौटा तो उसे जंगल की तरफ से चीखने की आवाजें आई।

मौके पर पहुंचकर उसने आरोपी को भागते हुए भी देखा। कुफर कायरा गांव की यह घटना बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास की बताई गई है। देर शाम आईपीसी की धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 45 वर्षीय पंचायत सचिव पर पहले भी कई कथित अनियमितताओं को लेकर आरोप लगे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को आज शाम तक ही आरोपी की गिर तारी में सफलता मिल सकती है। मूलत: लानाचेता का रहने वाला आरोपी घटना के बाद से ही फरार है। नौहराधार चौकी प्रभारी मोहन सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!