पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत के राजवीर सिंह राजा जो की प्रधान पद के लिए नई सोच व युवा जोश के साथ चुनावी मैदान में थे ने अपने विरोधी को 476 वोटों से हराया है। जहां पंचायत के लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा था ।बता दें कि राजवीर सिंह उर्फ राजा पूर्व प्रधान जसवीर सिंह जस्सा जी के सुपुत्र हैं।
बद्रीपुर में आज हुए चुनाव में कुल 2185 वोट पड़े थे जिनमें 2159 वोट सही पाए गए थे थे जिसमें से राजवीर सिंह राजा को 1317 वोट पड़े तथा उनके विरोधी रामलाल शर्मा को 842 वोट पड़े थे
बता दें की राजवीर सिंह के तूफानी चुनाव प्रचार कारण रामलाल शर्मा की नींद उड़ गई थी प्रधान पद के लिए पंचायत के लोग उन्हें भरपूर तौर से समर्थन दे रहे थे । बता दें कि बद्रीपर पंचायत से प्रधान पद के लिए कुल 2 प्रत्याशी मैदान में थे वही रामलाल शर्मा के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है
युवा समाजसेवी राजवीर सिंह का कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना है ताकि बद्रीपुर पंचायत का विकास हो सके। साथ ही साफ सफाई व नशे से युवाओं को दूर करना उनका अभियान है जो निरन्तर जारी रहेगा।