कक्षा 12वीं के परिणाम के साथ-साथ सीबीएसई ने कक्षा दसवीं के परिणाम को भी घोषित किया जिसके पश्चात स्कूल प्रांगण में एक उत्सव का माहौल था।स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने विद्यार्थियों की सफलता को सांझा करते हुए बताया कि शत-प्रतिशत परिणाम के साथ कक्षा दसवीं के ध्रुव अग्रवाल ने 97.6% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस परीक्षा परिणाम में चिराग फांडा 96.6%, अनन्या ठाकुर 96.6%, रित्विक चौधरी 94.6%, प्रखर सिंह 94%, मान्या सोनी 94%, पलक शर्मा 93.8%, गरिमा अरोड़ा 93.6%, दिव्यांशी कौशिक 93.4%, साची शर्मा 93.4%, देवांश गुप्ता 92.8%, कनव शर्मा 92.6%, प्रशम 92.6% , सानवी सैनी 92.4%, आरुष शर्मा 92.2%, जशनप्रीत सिंह 91.8%, अलीना अग्रवाल 91.8%, आयुषी चौहान 91.4%, जपगुन कौर 90.2%, वेदिका वत्स ने 90.2% अंक लेकर विद्यालय की बुलंदियों में चार चांद लगा दिए। स्कूल डां नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग एवं सभी अध्यापक विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे थे