Khabron wala
नगरोटा बगवां पुलिस थाना के अंतर्गत शादी के नाम पर ठगने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह की तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। यह गिरोह पंजाब से संचालित हो रहा था और उन युवकों को निशाना बनाता था जिन्हें शादी के लिए रिश्ते नहीं मिल रहे थे।
मामला नगरोटा बगवां की पटियालकड़ पंचायत में सामने आया, जहां एक पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई। परिवार के अनुसार उन्होंने मैरिज ब्यूरो के माध्यम से अपने बेटे की शादी पंजाब की एक युवती से की थी। शादी के 20 दिन बाद ही दुल्हन घर से करीब 10 तोले सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई।
धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए उसी मैरिज ब्यूरो से दोबारा संपर्क किया। जब गिरोह की तीन महिलाएं एक और रिश्ते के लिए सुजानपुर आईं तो परिवार ने पहले से बनाई योजना के तहत उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार महिलाएं पंजाब के लुधियाना, फिरोजपुर और जालंधर की रहने वाली हैं।
एसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है ताकि गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शादी जैसे मामलों में जल्दबाजी न करें और किसी भी रिश्ते को अंतिम रूप देने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें।









