बददी नालागढ़ के लोगों से सौतेला व्यबहार करने का प्रभाबित लोगों ने लगाया आरोप |कांगड़ा व् ऊना में नालागढ़ की तुलना से ज्यादा मुयाबजा दिया | बददी बरोटीवाला नालागढ़ फोर लाइन से प्रभावित लोगों का लोगो का एक प्रतिनधिमंडल तहसील बददी जन कल्याण सभा के नेतृत्व में नालागढ़ के उपमडलाधिकारी से मिला और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम व् हिमाचल के राज्यपाल नाम उपमंडलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगो के लेकर एक ज्ञापन सौंपा |
https://youtu.be/b-c3srwsOrY
इस अवसर पर लोगों ने कहा की बद्दी नालागढ़ के फोर लाइन से प्रभावित लोगो को जो मुआबजा राशि दी जा रही है वह काफी कम है !जिसका डी सी सोलन ने 2016 – 17 में जो रेट तय किया था वह 25657 रूपये /प्रति स्केयर मीटर जो की हिमाचल के कांगड़ा के डी सी ने 2017 -18 में 57367 रूपये प्रति स्केयरमीटर के मुकाबले में काफी कम है जिसमे काफी बड़ा अंतर है !जब होना ये चाहिए था कि बी.बी.एन. एक अधोगिकं क्षेत्र होने के नाते तथा चंडीगढ़ के समीप होने के नाते यहां की जमीने व् दुकाने व् यहाँ की बिल्डिंग की कीमते काफी महंगी है!और सरकार से मांग है की जो कांगड़ा के डी सी ने 4 लाइन से प्रभावित भूमि की कीमते निर्धारित की है उस से दोगुना कीमत दी जाये | जिससे प्रभावित लोगों को न्याय मिल सके |
प्रभाबित तरसेम लाल ने कहा की बददी के लोगों के साथ सरकर मुआबजे के नाम पर सौतेला ब्यवहार किया जाता रहा है जो यहां के लोगों को सरकार द्वारा जो मुआबजा दिया जा रहा है वह एक्ट को दरकिनार रख कर दिया जा रहा है | जहाँ पर सरकार विकास की बात कर रही है बहीं पर यहां के लोगों का बिनाश किया जा रहा है !उन्होंने सरकार मांग की है की जो मुआबजा वह एक्ट के मुताबिक दिया जाये | नालागढ़ के एस डी एम् प्रशान्त देष्टा ने जानकारी कहा कि 4लाईन से प्रभावित लोगो का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों ले लेकर मिला है जिनके ऊपर विचार के लिए हिमाचल सरकार को भेज दिया जायगा।