डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनेगी और नाहन में फिर से कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल सहित नाहन विधान सभा क्षेत्र में अभूतपूर्व और रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व की तरह इस बार भी मतदाताओं में भ्रम फैलाकर चुनाव में जा रही है जबकि हम केवल विकास और सेवा के कार्यों के बल पर चुनाव में है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता काम और सेवा कार्यो को अपना समर्थन प्रदान करती है।
डा. राजीव बिन्दल आज गुरूवार को नाहन विधान सभा क्षेत्र की नाहन और बनकला पंचायत में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से संपर्क कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ डा. बिन्दल का स्वागत और अभिनंदन किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि हमारा प्रयास नाहन विधान सभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना है और पांच साल में नाहन विधान सभा क्षेत्र में बहुत कुछ हो गया है और बहुत कुछ किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि हमने पांच सालों में जनता की सेवा की है और आज उसी का परिणाम है कि जहां भी वह जन सम्पर्क के लिए जा रहे हैं उन्हें लागों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है।
उन्होंने नाहन पंचायत में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बनोग-धारक्यारी सड़क जो कि सेना क्षेत्र से गुजरती है उसकी केन्द्र सरकार से स्वीकृति दिलवाकर सड़क को जनता का समर्पित किया गया है। इसी प्रकार कांशीवाला से जाबल का बाग, धारक्यारी, कोटड़ी, सुरला तक 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बिजली का अलग फीडर डाला गया है। इसी प्रकार गिरि पेयजल योजना का पानी उपायुक्त आवास के पास बने टैंक से रामकुंडी होते हुए भलगों टैंक तक पहुंचाया गया है। गदपेला में तीन करोड़ की लागत से पुल बन रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नाहन पंचायत की हमेशा उपेक्षा की किन्तु वर्तमान पांच साल में नाहन पंचायत अन्य पंचायतों के समकक्ष आकर खड़ा हुआ है।
डा. बिन्दल ने कहा कि बनकला पंचायत में मारकंडा नदी पर चार शानदार पुलों को स्वीकृत करवाया गया है। इसके अलावा पेयजल व सिंचाई योजनाएं, स्वास्थ्य संस्थान, शिक्षण संस्थान, सड़क आदि ऐसे कार्य हैं जो अपने आप में रिकार्ड हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, आर.आर. शर्मा, जिला परिषद सदस्य निर्मला शर्मा, नाहन पंचायत की प्रधान सुषमा सैनी, उप प्रधान जय प्रकाश, वार्ड मेम्बर, बनकला पंचायत की प्रधान रजनी, पूर्व बीडीसी सदस्य स्नेहलता, पूर्व प्रधान तपेन्द्र शर्मा शंभु दत्त व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।