बी.के.डी स्कूल में Mother’s day के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में साहिबजादा फतेह सिंह हाऊस से कुमारी संजना ने प्रथम और अजीत सिंह हाऊस से कुमारी सेजल ने दूसरा तथा साहिबजादा जोरावर सिंह हाऊस से कुमारी अनन्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार से कविता गायन प्रतियोगिता में साहिबजादा जुझार सिंह हाऊस से युवराज ने प्रथम, साहिबजादा अजीत सिंह हाउस से कुमारी आंशिका ने दूसरा तथा साहिबजादा फतेह सिंह हाऊस से मदीहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह सैनी जी ने विद्यार्थियों को को मातृ दिवस का महत्व बताया तथा उन्हें अपने अभिभावकों के सम्मान हेतु प्रेरित किया, साथ ही प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।