पांवटा शिलाई एनएच 707 पर बद्रीपुर से राजबन के बीच सड़क बदहाली के आंसू रो रही है, आलम यह है हल्की सी बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिसके चलते पैदल चलते राहगीरों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है । जिसके कारण स्थानीय निवासियों का संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बद्रीपुर से राजबन के बीच एन एच के खस्ता हालात है सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। इसके बावजूद भी पांवटा शिलाई पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है । और जैसे ही हल्की-फुल्की बारिश होती है सड़क के बीच के बने गड्ढों पानी से भर जाते हैं । जिसके चलते चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है ।
वही पैदल चल रहे राहगीरों का चलना मुश्किल है वही दोपहिया वाहन चालक कई बार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं हालांकि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन को सड़क दुर्दशा को लेकर ज्ञापन भी दिया जा चुका है।
इसके बावजूद भी संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है जिसके चलते एनएच व स्थानीय प्रशासन वह भाजपा और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी रोष है।