पावटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर स्थित बीकानेर स्वीट शॉप के मालिक के खिलाफ बिना परमिशन के स्वीट शॉप खोलने के कारण मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपी नरपत सिंह पुत्र जीतू सिंह को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर स्वीट शॉप के मालिक ने बिना परमिशन के दुकान खोली हुई थी तथा अपने दुकान से सामान बेच रहा था पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो आरोपी मिठाई इत्यादि सामान बेचता पाया गया जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 ,269 270 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी को पुलिस स्टेशन लाया गया जहां पर उसको बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिठाई इत्यादि सामान की दुकान खोलने की परमिशन नहीं दी गई है इसके बावजूद आरोपी ने दुकान खोली हुई थी जिसके कारण आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है