देर शाम तकरीबन के तेज रफ्तार बोरवेल गाड़ी नम्बर RJ06EA-5391 ने 2 अलग अलग जगह पर दो अलग लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक टक्कर पुरूवाला UCO Bank के पास ऐक्टिवा नम्बर HP 17C 3546 को टक्कर मार दी ज़िसमे चालक काला सिंह निवासी कोलर जो कि पूर्व में पाँवटा साहिब आई पी एच में एस ड़ी ओ रहे को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिस से उनके दिमाग छाती व पेट में गंभीर चोटें आई व हालात काफी नाजुक बताई जा रही हैं। गंभीर हालत में उनको परिजन एक निजी अस्पताल में यमुनानगर ले गए हैं उन्हें टक्कर मारने के बाद चालक बोरवेल मशीन को तेजी से पाँवटा साहिब की तरफ भागा तथा रैनबैक्सी चौंक के पास उसने एक अन्य व्यक्ती को जोरदार टक्कर मारी जिसकि मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक हरदेव सिंह पूत्र दिलीप सिंघ उम्र 40 वर्ष निवासी संगडाह रैनबैक्सी चौक पर पैदल जा रहे थे जिस दौरान बोरवेल गाड़ी ने उनको टक्कर मारी बताया जा रहा है वह अपने एक रिश्तेदार के यहां आए हुए थे तथा मेला देखकर घर वापस जा रहे थे इसके अलावा सूत्रों से पता चला है कि इस बोरवेल करने वाले ट्रक में अन्य दो जगह पर भी एक्सीडेंट किए हैं ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस स्टेशन पहुंच साहिब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा उसे पांवटा साहिब ले जाया गया है। ट्रक ड्राइवर का मेडिकल कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि एस एच ओ अशोक चौहान ने की है