जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने सिरमौर में पद संभालते ही सबसे पहले नशा तस्करों पर स्ट्राइक का अभियान चलाया है। लगभग दूसरे दिन जिले में कही ना कही तस्कर पकड़े जा रहे है। बुधवार को सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी द्वारा गठित पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। डिटेक्शन सेल ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रतन लाल निवासी गांव भाटावली तहसील पांवटा साहिब के रिहायशी मकान के अंदर से 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त/भुक्की बरामद की है।

आरोपी सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहां की नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी सरकार के आदेशानुसार नशा तस्करों की धर पकड़ जारी है