मुंबई फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद अब मेला राम शर्मा द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री बूढ़ी दिवाली अमेरिका में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी। यानी हिमाचल की गौरवपूर्ण संस्कृति की महक से अब विदेशी कला प्रेमी भी सराबोर होंगे और हिमाचल सात समंदर पार भी पर्दे पर अपनी सांस्कृतिक गाथा सुनाता नजर आएगा। इस उपलब्धि से हिमाचल के सर पर एक और ताज सजा है।
यह फिल्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में प्राचीन काल से मनाए जाने वाले बूढ़ी दीवाली त्योहार पर आधारित है । हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा के निर्देशन में निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को हाल ही में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय कला समृद्धि फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ था । अब इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का चयन अमेरिका के डाइवर्सिटी फिल्म एंड स्क्रिप्ट शोकेस फिल्म फेस्टिवल के लिए कोना प्रदेश के लिए गर्व की बात है । यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 15 अगस्त 2019 को अमेरिका के रवैल सीड स्टूडियो के अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी।
इस डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक मेला राम शर्मा ने बताया कि उन्हें प्राप्त ई-मेल के अनुसार इस फिल्मोत्सव के दौरान दुनिया भर से मात्र 22 फिल्मों का चयन किया गया है जिसमें चौथे स्थान पर हिमाचल की बूढ़ी दिवाली फिल्म को दिखाया जाएगा । उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस फिल्म के माध्यम से दुनिया भर के लोग सिरमोर की अनूठी बूढ़ी दिवाली परंपरा और यहां की समृद्ध संस्कृति को देख पाएंगे । श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष यह फिल्म 19 फरवरी को यह फिल्म इस उत्सव के लिए भेजी थी और अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने इस फिल्म के चयन की सूचना आज ही मेल द्वारा भेजी है । उन्होंने बताया कि यह देश और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि इस प्रतिस्पर्धा की के दौर में फिल्म का चयन अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के लिए हुआ है।