( नीना गौतम ) बर्फबारी से रोहतांग दर्रा बंद हो जाने सेलाहुल के लिये दर्रे से बस सेवा बंद हो गई है। लोगों की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बीआरओ के साथ मिलकर रोहतांग सुरंग से बस सेवा शुरू करवा दीहै। बस शुरू होने से आम लोगों को राहत मिल गई है। बस साढ़े 12 बजे सोलांग से लाहुल के लिए रवाना होगी जबकि शाम 6 बजे गुफा होटल से बापस मनाली की ओर लौटेगी। पहले दिन 43 लोग बस सेवा द्वारा अपने घर रवाना हुए। रोहतांग दर्रे में बर्फबारी होने के बाद कई लोग कुल्लू-मनाली में फंस गए है। पहुंच वाले लोग तो अपने वाहनों से रोहतांग टनल होते हुए आ जा रहे थे लेकिन आम लोग परेशान थे। सरकार ने लोगों के दर्द को समझा और बीआरओ के साथ बैठकर बस सेवा शुरू करवाई।
अब बस सेवा शुरू होने से लाहुल के लोगों में खुशी की लहर है। लाहुल निवासी दोरजे,दीपक,जगदीश, विक्रम,रोकी,अंगरूप व टशी ने रोहतांग सुरंग से बस सेवा शुरू करवाने को कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्र्कंडेय की बड़ी उपलव्धि बताया। उन्होंने कृषि मंत्री सहित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व बीआरओ के आला अधिकारियों का आभार जताया। मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि उन्होंने आज पहली बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज 43 लोग रोहतांग सुरंग से बस सेवाद्वारा लाहुल के लिये रवाना हुए है। एडीएम ने बताया को बस बीआरओ व सेवा मौसम के हालात पर निर्भर रहेगी। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय कृषि मंत्री ने कहा कि बर्फबारी से रोहतांग बंद हो गया था लोगों की परेशानियां बढ़ गई थी। लोगों का दर्द जानने मनाली पहुंचा था। उसी शाम बीआरओ के चीफ इंजीनियर से बात की और 1200 से अधिक लोगों को रोहतांग सुरंग से भेजा। सीएम के समक्ष भी लोगों का दर्द रखा। प्रदेश सरकार लाहुल के लोगों की समस्याओं को लेकर गम्भीर है। सरकार ने लोगों कोराहत देने के लिये बस सेवा शुरू की है। सर्दियो में नियमित बस शुरू करने को लेकर भी केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जा रही है ।