(जसवीर सिंह हंस ) सोलन-पुलवाहल सड़क पर नेईनेटी के समीप भूण नामक स्थान पर आज प्रातः लगभग 8.45 बजे एक निजी भगनाल बस सर्विस लगभग 150 फुट नीचे गिर गई । जिसमे सवार 19 व्यक्तियों में से आठ व्यक्तियों की मृत्यु और 11 घायल हो गए । भगनाल बस सर्विस मानवा-धामला से सोलन जा रही थी और नेईनेटी के समीप भूण में अनियंित्रत होकर नीचे लुढक गई ।
दुर्घटना का समाचार मिलते ही एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहूंचे और बचाव व राहत कार्य आरंभ किया । एसडीएम ने बताया कि निजी बस सेवा की दुर्घटना आज प्रातः लगभग 8.45 बजे हुई । इस दुर्घटना में छः व्यक्तियों की मृत्यु मौके पर हो गई जबकि दो अन्य की सोलन अस्पताल में मृत्यु हुई। उन्होने बताया कि 11 घायल व्यक्तियों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चल रहा है और दो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया गया है । उन्होने बताया कि मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 15-15 हजार रूपये और घायल व्यक्तियों को सोलन अस्पताल में 10-10 हजार की राशि प्रदान कर दी गई है ।
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए एसडीएम राजगढ़ को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों का हर संभव सहायता प्रदान की जाए । उन्होनेे बताया कि घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा । उन्होने बताया कि मृतक व्यक्तियों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और मृतक व्यक्तियों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं र्।
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर द्वारा इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाऐं प्रकट की है । उन्होने दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है तथा घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।
एसडीएम राजगढ़ ने बताया कि छः मृतक व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हुई है जिनमें डोटू राम सपुत्र बुधिया राम ग्राम हरिपुरधार डाहर, सुभाष चंद सपुत्र श्री किशोरी लाल गांव लपियाना हारचकिंयां जिला कांगड़ा, प्रिया धर्मपत्नि कृष्णलाल गांव नौहरी शाया सनौरा, कौशल्या देवी गांव थानाधार भूईरा राजगढ़, उदय राम गांव शाड़ पजंयोगा उलख कतोगा और वाहन चालक संतोंष कुमार गांव वाकनाघाट की मृत्यु हुई है जबकि दो अन्य व्यक्तियों नारदा देवी धर्मपत्नि महेंन्द्र सिंह गांव कशमली द्राबला और अढाई साल का बच्चा आस्तिक पुत्र प्रदीप कुमार गांव थानाधार की मृत्यु सोलन अस्पताल में हुई है ।
उन्होने बताया कि 11 घायल व्यक्तियों के नाम इस प्रकार से हैं जिनमें देसराज पुत्र रघुनाथ गांव ठंडीधार, देशराज पुत्र रामरूपरूप शाड़पधोगा, कविता पत्नि देसराज शाड़पजौगा, विनोद कुमार पुत्र देवीराम नेईनेटी, राजेन्द्र सिंह पुत्र जालम सिंह रीटब, कर्मचंद पुत्र मस्तराम पैणकुुफर, सुरजीत सिंह पुत्र रामानंद पुजारली, धर्मेंन्द्र सिंह, अरूण पुत्र गुलुराम गांवखर, बलवीर पुत्र प्रेमू भराड़ी और विजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नेईनेटी शामिल है। उन्होने बताया कि दो गंभीर रूप से घायल सुरजीत और देश राज को शिमला आईजीएमसी रैफर किया गया है।