ददाहू से छः किलोमीटर दूर नाहन सड़क पर जलाल पुल पर से एक निजी बस न0 एचपी-79-3976 (मिनू कोच ) लगभग पौने चार बजे अनियंत्रित होकर जलाल खडड में गिर गई। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में नौ व्यक्तियों की मौत हुई है जिनमें से चार की मौके पर और पांच व्यक्तियों की मेडिकल कॉलेज नाहन लाते हुए रास्ते में मौत हो गई जबकि 43 घायलों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है ।
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जानकारी दी कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, तहसीलदार ददाहू देवी सिंह कौशल के नेतृत्व में स्वास्थ्य और पुलिस दल की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया तथा मौके पर पहूंचकर अविलंब बचाव एवं राहत कार्य आरंभ कर दिए गए । उन्होने बताया कि जिन चार व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हुई है उनमें से तीन महिलाऐं शामिल है जिनका सिविल अस्पताल ददाहू में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और मृतक व्यक्तियों की पहचान होने पर उनके परिजनों को मौके पर 20-20 हजार की फौरी राहत प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त नाहन अस्पताल में पहूंचे पांच मृतक व्यक्तियों के परिजनों और 43 घायल व्यक्तियों को भी फौरी राहत प्रदान की गई है ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि बस दुर्घटना की मेजिस्ट्रियल जांच एसडीएम नाहन द्वारा की जाएगी तथा 20 दिन के भीतर जांच रिर्पोट देने के लिए एसडीएम नाहन को निर्देश दिए गए हैं | उन्होने बताया कि घायल व्यक्तियों का मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है और दवाईयों इत्यादि की कोई कमी नहीं है । मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, , परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को अपनी गहरी संवेदनाऐं भेजी है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है ।