Khabron wala
बस में सफर कर रही एक युवती के साथ एक युवक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। मामला राजधानी के ढली थाना क्षेत्र के तहत पेश हुआ है, जब एक बस खटनोल से शिमला की ओर आ रही थी, तो युवक ने युवती से अश्लील हरकतें कीं।जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार सांय करीब 6.30 बजे खटनोल-सुन्नी से शिमला आ रही थी। जब बस ढली के पास पहुंची, तो उसी बस में सफर कर रहे एक शख्स ने उसके साथ गलत हरकत की।
युवती के मुताबिक वह आरोपी सुन्नी के बाघ गांव निवासी सुरेंद्र कुमार है। युवती ने बताया कि आरोपी ने बस में उसके शरीर को छुआ और स्वैटर के अंदर हाथ डालने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी उसने तत्काल बस कंडक्टर को दी, जिसके बाद मामला गंभीर मानते हुए पुलिस को सूचित किया गया। ढली थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर बीएनएस की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।