सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल से लानाचेता के लिए चलने वाली एक एचआरटीसी की बस में शनिवार को ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। साथ ही सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाई गई। एचआरटीसी बस नंबर एचपी 64-6145 के ड्राइवर बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को करीब 2 बजे राजगढ़ से लानाचेता वाया खैरी बस रूट लेकर चले।
सडक़ व मौसम खराब होने के कारण यह करीब आठ बजे लाना चेता पंहुचे। लानाचेता पंहुचते ही बस में जबरन अनिल, कुलदीप व पप्पू चढ़े। बस में चढ़ते ही यह तीनों उसके व परिचालक राकेश कुमार के साथ मारपीट करने लगे, और राकेश के हाथ से टिकट की मशीन छीनकर तोड़ दी। साथ ही आरोपियों ने बस के साथ भी छेड़छाड़ की। बस से छेड़छाड़ के दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी। उधर नौहराधार पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।