भाटांवाली पंचायत के मौजूदा कांग्रेस समर्थित प्रधान राकेश कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। लोगों का कहना है कि भाटांवाली पंचायत में बिना आपदा आए ही लोगों को आपदा के मकान आवंटित कर दिए गए। यह भी सनद रहे इसी पंचायत में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास मकान ही नहीं है उनकी तरफ कांग्रेस समर्थित प्रधान का कोई ध्यान नहीं। इतना बड़ा भ्रष्टाचारी पांवटा साहिब में पहली बार देखने को मिल रहा है। वही जिस व्यक्ति ने यह सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की है वह भी 6 महीने से कईं ऑफिसों के चक्कर काट रहा है पर अभी तक कार्रवाई के नाम पर कुछ नही हुआ । वही यह भी बताया गया कि इलेक्शन के समय प्रधान द्वारा अपनी पूरी जानकारी इलेक्शन कमीशन को नहीं दी गई।
सूत्रों की माने तो यह भी पता चला है कि पांवटा साहिब खंड विकास अधिकारी के पास जांच के आदेश भी आए हैं साथ ही पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित सिंह चीमा के पास भी जांच के आदेश दिए गए हैं अब देखना यह की जांच सिरे लगती है या फिर भ्रष्टाचार में कांग्रेसी प्रधान सनलिप्त होते हुए भी इस जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। अगली खबर में आप सभी को वीडियो सहित सभी दस्तावेज भी दिखाए जाएंगे साथ ही जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं उनका पूरा पक्ष भी दिखाया जाएगा और साथ ही इस पंचायत को निर्मल पंचायत का दर्जा दिया गया है पर जमीनी स्तर पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं