जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर संदीप ठाकुर ने बताया कि मैसर्ज एजिस प्रिसिजन प्राईवेट लि. काला आम द्वारा 80 पदों पर भर्ती के लिए 18 मई को आईटीआई नाहन में कैंपस इंटरव्यू लिये जाएंगे। साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा आईटीआई फीटर के 28 पद, आईटीआई इलैक्ट्रिशियन के 12 तथा आईटीआई पलंबर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर के 40 पदों पर भी कंपनी द्वारा भर्ती की जाएगी, इसमें पॉलिटेक्निक मैकेनिकल के 10 पद, इलैक्ट्रिकल के 3 पदों एवं इलैक्ट्रिोनिक्स के 25 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम वेतन 11 हजार से 13 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी 18 मई को प्रातः 10 बजे तक अपने साथ दो पास पोर्ट साईज फोटो, मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा की प्रतिलिपि भी साथ लेकर आए।