माजरा के बीच बाजार में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से पीछे से आई एक कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई।
चश्मदीदों का कहना है कि पीछे से आने वाली कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर यातायात भी बाधित रहा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि माजरा बीच बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।












