Khabron wala
विधानसभा क्षेत्र चुराह की खस्ताहाल सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मुख्य मार्ग सहित संपर्क मार्गों पर होने वाले हादसों में मरने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार बैरागढ़-देवीकोठी-टेपा मार्ग पर देर शाम एक कार हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतकों की पहचान राजेन्द्र पुत्र जगत राम गांव बाहला, पम्मी पुत्र नरेण सिंह गांव बाहला, सचिन पुत्र किशन गांव चण्डरू डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह के रूप में हुई, जबकि अमर सिंह पुत्र कांशी गांव टेपा डाकघर देवीकोठी व धर्म सिंह पुत्र मान सिंह गांव सत्यास डाकघर तरेला तहसील चुराह घायल हो गए। ये पांचों एक शादी समारोह से टेपा की तरफ वापस जा रहे थे।
इस दौरान गाड़ी जब टेपा नाला के समीप पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। जब घटनास्थल पर लोग पहुंचे तो 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी थी तथा 4 लोग घायल पड़े थे। घायलों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें मैडीकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए तीसा अस्पताल लाया गया। पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी है। तहसीलदार चुराह आशीष ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।










