सर्दी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है शहर में गहरे कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है आज सुबह भी काफी मात्रा में कोहरा होने के कारण एक कार हादसे का शिकार हो गई
मिली जानकारी के अनुसार पावटा साहिब निवासी पुरूवाला से पावटा की तरफ आ रहे थे तभी मैनकाइंड फैक्ट्री के समीप जम्मू खाले में उनकी कार जम्मू खाले मैं बने नाले मैं गिर गई बताया जा रहा है कि कुछ फूट पानी होने के कारण गाड़ी उसमें समा गई वही कार सवार को किसी तरह आसपास इकट्ठे लोगों ने बाहर निकाला तथा सिविल हॉस्पिटल मोडासा ही पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनको प्राथमिक उपचार दिया वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा प्राथमिक जांच में जुट गई है वही मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने किसी तरह भी की भी कानूनी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है