जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के निहालगढ़ में शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को पांवटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार हादसा निहालगढ़ में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के समीप पेश आया. जहां आर्टिका सीएच 01सीसी 0915 और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार अमानत रसूल (31) पुत्र गुल्ले शाह, सुनीता देवी (41) शंभु शाह, प्रियंका कुमारी (14) पुत्री शंभु शाह और राजन कुमार (10) पुत्र शंभु शाह सभी निवासी सीतामढ़ी (बिहार) घायल हो गए.
हादसे के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. सुनीता देवी को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की पुष्टि करते हुए सिविल अस्पताल में तैनात डा. राजीव चौहान ने की है. उधर, पुरूवाला पुलिस थाना की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है.