Khabron wala
संवाद सूत्र, राजा का तालाब (कांगड़ा)। Himachal Pradesh News, जिला कांगड़ा के जवाली क्षेत्र में समलाना के समीप वन विभाग की टीम ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार चालक नाका तोड़कर भाग निकला। चालक ने तेजी से कार भगाते हुए फोरेस्ट गार्ड व तीन अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। वन विभाग के गार्ड को चोट पहुंची है। वन विभाग की टीम ने उसका पीछा किया व रैहन के समीप उसे काबू कर लिया। विभाग की टीम ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए आरओ वन विभाग जवाली आशीष कुमार ने बताया कि वन विभाग ने समलाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक कार चालक को रुकने का इशारा किया तो वह कार को वहां से भगा ले गया।
उन्होंने कहा कि कार का पीछा करते हुए उसे रैहन के समीप काबू करने का प्रयास किया, तो कार चालक ने फिर से गाड़ी को भगाने की कोशिश की जिस पर वन विभाग का गार्ड भी चपेट में आ गया, जिसे चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि रैहन से कुछ ही दूरी पर कार अनियंत्रित हो गई और उसने वहां पर तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
कार में पाए गए खैर के छिलके व खोल दी थी पीछे की सीटें
आशीष कुमार ने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें खैर के छिलके पाए गए। इससे प्रतीत होता है कि कार चालक कहीं पर खैर के माेछों की सप्लाई करके आ रहा था। कार में सिर्फ आगे ही दो सीटें थी जबकि पीछे की सीटें निकाली गई थी और उसमें लकड़ी भरकर ले जाई गई होने का अंदेशा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अमित कुमार निवासी ढसोली तहसील जवाली के खिलाफ वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है और जल्द ही उसे डीएफओ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वन विभाग अपने स्तर पर कर रहा जांच : डीएसपी
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि यह मामला वन विभाग से संबंधित था और उनके पास चला गया है, जिसकी जांच वन विभाग अपने स्तर पर कर रहा है।