( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब के बद्री पुर से बदमाशों द्वारा एक गाड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने अभी तक एफ आई आर नहीं दर्ज की है पीड़ित व्यक्ति पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है फर्जी मुक़दमे दर्ज करने वाली पांवटा साहिब पुलिस चोरी की एफ आई आर ना दर्ज कर शायद चोरी के आकडे कम दिखाना चाहती है । चोरी का यह मामला नेशनल हाईवे का है जहाँ बदमाशों ने बेखौफ होकर गाड़ी को चोरी को अंजाम दिया ।मिली जानकारी के अनुसार बद्री पुर के मधुरेंद्र की कार शनिवार रात चोरी कर ली गई थी । यह मामला नेशनल हाईवे का है जहाँ बदमाशों ने बेखौफ होकर गाड़ी को चोरी कर ले गए थे ।
मधूरेंद्र ने बताया कि रात 11 बजे तक गाड़ी खडी़ हुई थी सूबह चार बजे जब वह गाड़ी देखने बाहर आए तो गाड़ी वहा पर मौजूद नहीं थी। जिसके बाद पांवटा पुलिस को इसकी सूचना दी गई परन्तु उनकी एफ आई आर नहीं दर्ज की गयी है ।वहीं इस बारे में एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि गाड़ी चोरी होने के सूचना मिली है जिसके बाद से ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू करदी है।