नाहन में अज्ञात वाहन चोर ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर के घर से चंद कदमों की दूरी पर पार्क की गई कार को ही चुरा लिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने से चंद रोज पहले कार में छेड़छाड़ भी की गई थी। पीडि़त वाहन मालिक ने गुन्नुघाट पुलिस चौंकी में शिकायत देकर वाहन ढूंढने की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में शिलाई की कांडो भटनोल पंचायत के डियान्डो गांव के रहने वाले किरनेश पुत्र रतन सिंह ने कहा कि वह रानीताल छोटा गेट के समीप किराये के मकान में रहता है। उसने अपनी मारूति 800 कार एचपी17जी 0107 रानीताल के बड़ा गेट से अंदर की ओर जाने वाले मार्ग पर रानीताल पार्क की चारदिवारी के साथ पार्क की थी। 20 मई की शाम को कार वहीं पार्क थी। अगले दिन 21 मई की शाम को जब देखा तो कार वहां नहीं थी, इसे अज्ञात शातिरं ने चुरा लिया। पीडि़त युवक ने पुलिस को बताया कि 16 मई को उसकी कार जब इसी जगह पार्क थी, उस समय भी रात के समय कार से किसी ने छेड़छाड़ की थी। उस दौरान उसकी कार का पेट्रोल लॉक, गाड़ी में रखी आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस को चुरा लिया गया था। इसकी शिकायत भी पुलिस को की गई थी।
पीडि़त युवक ने पुलिस से उसकी कार को जल्द से जल्द ढूढऩे की गुहार लगाई है। बता दें कि रानीताल के बड़ा गेट के साथ ही पुलिस अधीक्षक सिरमौर का निवास स्थान है। उनके निवास स्थान से अंदर की ओर जाने वाले मार्ग पर महज 50 मीटर की दूरी पर कार पार्क की गई थी। इस मामले में एसएचओ राजेश पॉल ने बताया कि कार चोरी की शिकायत मिली है, पुलिस जांच कर रही है। संवाद