Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में आए दिन भयानक सड़क हादसा पेश आ रहे हैं। नए साल को आए हुए अभी महज 15 दिन हुए हैं और इन 15 दिनों में अब तक लगभग 75 लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। अब इसी कड़ी में ताजा मामला चंबा जिले से सामने आया है।
दो लोगों की मौत
यहां चंबा-साहो मार्ग पर एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में चंद्रशेखर मंदिर साहो के पुजारी के भाई की भी मौत हो गई है।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि ये भयानक सड़क हादसा बीती रात को पेश आया है। मगर हादसे का पता आज सुबह उस वक्त चला जब चंबा के लिए आ रही बस की सवारियों ने नाले में एक कार को पड़े हुए देखा।
नाले में पड़ी थी कार
लोगों ने तुरंत इस बाबत सदर थाना चंबा को सूचित किया। हादसे की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों के शवों को नाले से सड़क तक लाया जा रहा है।
फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। लोगों का कहना है कि अंधेरा होने की वजह से रात को किसी की नाले की ओर नजर नहीं पड़ी। अगर समय रहते हादसे का पता चल जाता तो शायद आज दोनों जिंदा होते।
पंडित के भाई की मौत
बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में से एक का नाम सुनील है- जो चंद्रशेखर मंदिर साहो के पुजारी का छोटा भाई था। सुनील के पिता का पिछले साल ही निधन हुआ था। अब सुनील की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।











