आज पुलिस थाना चुवाड़ी में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि समोट चौक के पास पिकअप गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी को टक्कर मार दी है जिसके कारण गाड़ी नीचे खाई में गिर गई है।
उपरोक्त सूचना पर पुलिस चौकी सिहुंता का दल मौका पर पहुंचा तो पाया कि एक पिकअप नम्बर HP57-8811जिसे नरेश कुमार पुत्र भगत राम निवासी दुग्गा डाकघर समोट चला रहा था, जिसने तेज रफ्तारी व लापरवाही से सड़क की एक तरफ लगी गाड़ी HP57A5717 को टक्कर मार दी, उस समय खड़ी गाड़ी में कोई भी व्यक्ति सवार ना था। परंतु खड़ी गाड़ी के साथ ही एक पैराफिट जिसमें प्रकाश चंद पुत्र सुनील सिंह निवासी खरसन डाकघर मोरथु तहसील भटियात जिला चम्बा(उम्र 65 वर्ष) बैठा था, उपरोक्त पिकअप की जोरदार टक्कर से पैराफिट को तोड़कर उपरोक्त गाड़ी के साथ प्रकाश चंद भी खाई में जा गिरा। उपरोक्त प्रकाश चंद की मौका पर ही मौत हो गयी है।
उपरोक्त हादसा पिकअप चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही से हुआ है, जिस पर चालक के खिलाफ भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279,337, 304(A) के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया है।












