Khabron wala
मंगलवार की शाम मोहाली के सेक्टर-79 निवासी शीला पीटर और उनके पति पीटर डेनियल के लिए एक सामान्य दिन का अंत नहीं, बल्कि जिंदगी का भयावह मोड़ साबित हुआ। सेक्टर-22 से अपने घर लौट रहे इस बुजुर्ग दंपत्ति की एक्टिवा को सेक्टर-43 बस स्टैंड चौक पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की तेज रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक हँसता-खेलता परिवार गम के अँधेरे में डूब गया।
सड़क पर बिखर गए जिंदगी के पल
हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। नगरोटा जा रही हिमाचल रोडवेज की बस ने जैसे ही दंपत्ति के स्कूटर को टक्कर मारी, दोनों सड़क पर जा गिरे। इस भीषण टक्कर में पीछे बैठी शीला पीटर को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके पति पीटर डेनियल बाल-बाल बच गए। पीटर की आँखों के सामने उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल शीला पीटर को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने का एक और दुखद उदाहरण बन गई।
बस चालक गिरफ्तार, मामला दर्ज
सेक्टर-36 थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और बस को जब्त कर लिया। पीटर डेनियल के बयान के आधार पर चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या (आईपीसी की संबंधित धाराओं) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए चौक पर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी जाँच कर रही है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर सड़कों पर यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की गंभीरता को रेखांकित करती है।











