हिमाचल प्रदेश चुनाव 9 नवंबर को वोटिंग, 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में 9 नवंबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी,चुनाव के लिए नामांकन 16 अक्तूबर तक किया जा सकता है,24 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं,इस बार हिमाचल में 65 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हिमाचल चुनाव में 7521 पोलिंग स्टेशन होंगे,वोट डालने के लिए फोटो आईडी का इस्तेमाल होगा,सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर स्थित होंगे ,सभी पोलिंग स्टेशनों में वीवीपैट का इस्तेमाल होगा, पोलिंग स्टेशनों, रैलियों और काउंटिंग रैलियों की वीडियोग्राफी का फैसला ,निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की तैनाती  मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।

हिमाचल प्रदेश में हैं विधानसभा की 68 सीटें

हिमाचल में अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार है। कांग्रेस के पास कुल 68 सीटों में से 36 सीटें हैं जबकि बीजेपी के पास 27 सीटें हैं। इनके अलावा 5 निर्दलीय विधायक भी हैं। वहीं, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर कब्जा किया था। इस बार सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की रैली करवाकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी चुनाव के मद्देनजर अपनी कमर कस ली है। हाल ही में ही मंडी में राहुल गांधी की रैली करवाकर कांग्रेस ने चुनावी अभियान का आगाज किया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!