गत दिवस को पूरूवाला पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 446 ग्राम चरस बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान अनिल वर्मा पुत्र घेमु दास निवासी चकराता जिला देहरादुन 27 वर्ष व राकेश पुत्र मोहन लाल निवासी गांव जखनोग जिला देहरादुन उम्र 29 वर्ष के कब्जे से 446 ग्राम चरस बरामद की है।
जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।वही मौके पर पहुंचकर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कानूनी कारेवाही शुरू कर दी है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कि यह मुहिम जारी रहेगी